सभी तरह के प्रतियोगी परीक्षाओं SSC, IBPS Clerk, IBPS PO, RBI, TET इत्यादि के लिए भारत से संबंधित बहुत सारे महत्वपूर्ण Questions यहां पे Listed है। तो इस तरह आप इस पेज के सारे Questions पढ़ के भारत के बारे में वो सब जान सकते जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछा जाता है।

Breaking

Wednesday, September 4, 2019

हिन्दी समान्य ज्ञान पेज No.1

हिन्दी सामान्य ज्ञान 
Note-सभी सवालों के जवाब पेज में सबसे नीचे मिल जायेंगे

सामान्य ज्ञान
1. भारत नाम की उत्पति का सम्बंध प्राचीन काल के किस प्रतापी राजा से है ?
  • (A) महाराणा प्रताप
  • (B) चन्द्रगुप्त मौर्या
  • (C) भरत चक्रवर्ती
  • (D) अशोका मौर्या

2. भारत का सबसे ऊँची मूर्ति है ?
  • (A) हरमंदिर साहिब
  • (B) हाम्पी
  • (C) नालंदा
  • (D) गोमतेश्वर

3. एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला कौन थी ?

  • (A) कमलजीत संधू
  • (B) सुचेता कृपलानी
  • (C) राजिया बेगम
  • (D) बछेंद्री पाल


4. भारत की पहली महिला राज्य पाल कौन थी ?

  • (A) सरोजिनी नायडू
  • (B) सुष्मिता सेन
  • (C) प्रतिभा पाटिल
  • (D) ममता बनर्जी

5. नोबेल पुरस्कार प्राप्त करने वाले प्रथम भारतीय कौन था ?
  • (A) हरगोबिंद खुराना
  • (B) मदर टेरेसा
  • (C) अमर्त्य सेन
  • (D) रवीन्द्र नाथ टैगोर

6. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के प्रथम अध्यक्ष कौन था ?
  • (A) व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • (B) फिरोजशाह मेहता
  • (C) बाल गंगाधर तिलक
  • (D) लाला लाजपत राय

7. दक्षिणी ध्रुव पर पहुँचने वाले प्रथम भारतीय महिला ?
  • (A) तारा चेरियन
  • (B) विमला देवी
  • (C) रीना कौशल धर्मशक्तु
  • (D) डॉ. अमृता पटेल

8. भारत में निर्मित प्रथम भारतीय फिल्म ( मौनी सिनेमा) ?
  • (A) राजा हरिश्चन्द्र
  • (B) किशन कन्हैया
  • (C) पुंडलिक
  • (D) भीष्म प्रतिज्ञा

9. कृषि भारतीय अर्थव्यवस्था की क्या है ?
  • (A) आर्थिक प्रगति
  • (B) रीढ़
  • (C) आर्थिक सुधार
  • (D) अन्य

10. भारत की केन्द्र सरकार की प्रथम महिला मंत्री है ?
  • (A) श्रीमती शन्नो देवी
  • (B) बी. एस. रमा देवी
  • (C) राजकुमारी अमृत कौर
  • (D) प्रिया हिमोरानी



Answers
  • 1.भरत चक्रवर्ती
  • 2.गोमतेश्वर
  • 3.कमलजीत संधू
  • 4.सरोजिनी नायडू
  • 5.रवीन्द्र नाथ टैगोर
  • 6.व्योमेश चन्‍द्र बनर्जी
  • 7.रीना कौशल धर्मशक्तु
  • 8.राजा हरिश्चन्द्र
  • 9.रीढ़
  • 10.राजकुमारी अमृत कौर

No comments:

Post a Comment